Site icon Hindi Dynamite News

कमिंस की बीमार मां के लिए ‘बार्मी आर्मी’ की हौसला अफजाई ने पोंटिंग का दिल जीता

महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने ‘बार्मी आर्मी’ का जिक्र करते हुए कहा कि क्रिकेट समुदाय ने पैट कमिंस की बीमार मां के लिए जो सहानुभूति दिखाई वह शानदार है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कमिंस की बीमार मां के लिए ‘बार्मी आर्मी’ की हौसला अफजाई ने पोंटिंग का दिल जीता

दुबई: महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने ‘बार्मी आर्मी’ का जिक्र करते हुए कहा कि क्रिकेट समुदाय ने पैट कमिंस की बीमार मां के लिए जो सहानुभूति दिखाई वह शानदार है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कमिंस अपनी बीमार मां का ख्याल रखने के लिए बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों के बाद स्वदेश लौट गए हैं।

  पोंटिंग ने कहा, ‘‘ मैंने कमिंस से दो बार बात की है। जब मुझे पता चला कि वह दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश जा रहे हैं तब मैं इसकी वजह समझ सकता था। उनकी मां पिछले कुछ साल से बीमार चल रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस दौरान कमिंस को जैसा समर्थन मिला उससे यह पता चलता है कि क्रिकेट की हमारी छोटी सी दुनिया कितनी एकजुट है।’’

इस दौरान इंग्लैंड टीम के समर्थक ‘बार्मी आर्मी’ ने वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड मैच के दौरान तुहरी (वाद्य यंत्र) से ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ फिल्म से ‘मारिया’  गाने की धुन बजा कर कमिंस और उनकी मां की हौसला अफजाई की थी। कमिंस की मां का नाम भी मारिया है।

पोंटिंग से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने यह वीडियो देखा है तो उन्होंने कहा, ‘‘ यह यह शानदार है और यह दिखाता है कि क्रिकेट बिरादरी कितनी एकजुट है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ एशेज के दौरान बार्मी आर्मी ने कई बार हमारे साथ हल्के फुल्के अंदाज में छींटाकशी की है लेकिन मुझे लगता है कि वे खेल प्रशंसकों का सबसे अच्छा समूह है।’’

उन्होंने कहा कि ‘बार्मी आर्मी’ पूरी दुनिया में जा कर अपनी टेस्ट टीम का समर्थन करती है। जब टीम खराब खेल रही होती है तब भी वे समर्थन जारी रखते है।

Exit mobile version