Site icon Hindi Dynamite News

Bear Attack in Odisha: भालू ने वन रक्षकों पर हमला, बुरी तरह से घायल दो वन रक्षक

ओडिशा के सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान में भालू के हमले में कम से कम दो वन रक्षक घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bear Attack in Odisha: भालू ने वन रक्षकों पर हमला, बुरी तरह से घायल दो वन रक्षक

बारीपदा: ओडिशा के सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान में भालू के हमले में कम से कम दो वन रक्षक घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह हमला जंगल में चल रही बाघों की गणना के दौरान हुआ।

एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने कहा कि दो वन रक्षकों – चतुर्भुजा सोरेन (26) और रमते मांझी (21) को जशीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने कहा कि आठ दिवसीय बाघ गणना छह जून को सिमिलिपाल में शुरू हुई थी। (भाषा)

Exit mobile version