Site icon Hindi Dynamite News

बरेली में दारोगा ने सरेआम की आरएसएस प्रचारक की पिटाई, पुलिस अफसर निलंबित, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बरेली में सड़क पर साइड न मिलने से गुस्साए एक दारोगा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक प्रचारक को बंधक बनाकर पीट दिया पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बरेली में दारोगा ने सरेआम की आरएसएस प्रचारक की पिटाई, पुलिस अफसर निलंबित, जानिये पूरा मामला

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में सड़क पर साइड न मिलने से गुस्साए एक दारोगा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक प्रचारक को बंधक बनाकर पीट दिया, यद्यपि वह अपना परिचय देकर दरोगा को बताते रहे कि उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें देखने जाना है। इसके बावजूद पुलिस ने डेढ़ घंटे तक उन्हें पुलिस चौकी में बैठाये रखा।

घटना की जानकारी मिलने के बाद दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार रात की है। इसकी जानकारी मिलने पर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा कर दिया।

स्थानीय सांसद और विधायक मौके पर पहुंचे व बदायूं मार्ग जाम कर दिया। आधी रात तक चली गहमागहमी के बीच दो दारोगा व आठ सिपाहियों के विरुद्ध अपहरण, बंधक बनाकर पीटने, धमकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गयी। (वार्ता)

Exit mobile version