Site icon Hindi Dynamite News

बाराबंकी: ब्राजील की जनसँख्या के बराबर है प्रदेश की आबादी: सीएमओ

यूपी के बारबंकी में विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या संवावदाता सम्मेलन का आयोजन कर सीएमओ में अहम जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बाराबंकी: ब्राजील की जनसँख्या के बराबर है प्रदेश की आबादी: सीएमओ

बाराबंकी: विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में संवावदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया गया कि उत्तर प्रदेश कि जनसँख्या वर्तमान में भारत कि जनसँख्या का 16 प्रतिशत है तथा वैश्विक जनसँख्या का 2.8 प्रतिशत है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सीएमओ ने कहा कि प्रदेश की आबादी ब्राजील की जनसँख्या के बराबर है। एस.आर.एस.-2018 आंकड़ो के अनुसार मातृ मृत्यु दर 197 तथा शिषु मृत्यु दर 43 थी। विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश ने मातृ मृत्यु दर एवं शिषु मृत्यु दर जैसे स्वास्थ्य संकेतकों में अच्छी प्रगति की है।

एस.आर.एस.-2020 के आंकड़ो के अनुसार मातृ मृत्यु दर घटकर 167 तथा शिषु मृत्यु दर घटकर 38 हो गयी है। भारत के यही आंकड़े क्रमश 103 (मातृ मृत्यु दर) एवं 28 ( शिषु मृत्यु दर) है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश कि कुल प्रजनन दर 2.4 है तथा प्रदेश जनसँख्या स्थिरीकरण के राष्ट्रीय लक्ष्य 2.1 को प्राप्त करने की दिशा में लगातार अग्रसर है। 

उत्तर प्रदेश की परिवार नियोजन साधनों की अपूरक मांग 12.9 है। अभी भी कुल प्रजनन दर, अपूरक मांग जैसे संकेतको में अपेक्षित सुधार लाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उम्मीद परियोजना के अंतर्गत उम्मीद परामर्श केंद्र का सांकेतिक उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया।

 मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि उम्मीद परियोजना के अंतर्गत मोबियस फाउंडेशन और पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से जनपद के सभी जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उम्मीद परामर्श केन्द्रों की स्थापना, नवीन प्रचार प्रसार सामग्री विकसित किया जाना, हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्रों हेतु एफपी किट दिया जाना तथा फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग की जायेगी।

 परियोजना का प्रमुख उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग के साथ कार्य करते हुए परिवार कल्याण के क्षेत्र में गुणवत्तापरक सेवाओं में वृद्धि एवं विस्तार किया जाना है। 

Exit mobile version