बाराबंकी: राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति सतीशचंद्र शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तहसील रामसनेहीघाट एवं सिरौली गौसपुर के सरयू नदीतट पर बसे विभिन्न गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने अधिकारियों से परियोजनाओं को लेकर जानकारी ली व उन्हें उचित दिशा निर्देश भी दिए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति सतीशचंद्र शर्मा ने तटों पर बसे बसन्तपुर, सेमरी, सीकरी, अतरसूईया, उमरहरा, लोढ़ेमऊ, डेरेराजा, इटहुवा पूरब, करोनी, गिदरापुर तिलवारी के ग्रामवासियों से संवाद कर तहसील रामसनेहीघाट में सरयू तट पर चल रही परियोजनाओं को देख कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
आपको बताते चलें कि इस अवसर पर चेयरमैन जगदीश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह, उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट, क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे। आपको बताते चलें कि शासन द्वारा तटों पर स्थित गांवों के लिए कई परियोजनाओं का काम करवाया जा रहा है। ताकि क्षेत्र में तेजी से विकास किया जा सके।

