Site icon Hindi Dynamite News

बाराबंकी: करोड़ों की ठगी के मामले पीड़ितों ने एसपी से लगाई मदद की गुहार, लगाया धमकी देने का आरोप

यूपी के बाराबंकी में लोगों के साथ निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बाराबंकी: करोड़ों की ठगी के मामले पीड़ितों ने एसपी से लगाई मदद की गुहार, लगाया धमकी देने का आरोप

बाराबंकी: टाइमसिटी कंसोर्टियम ऑफ कारपोरेट के चेयरमैन एवं डायरेक्टर पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगाकर पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को मामले की शिकायत दी है। पीड़ितों ने एसपी ने न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही के लिए निवेदन किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार टाइम सिटी ग्रुप के चेयरमैन पंकज पाठक एवं डायरेक्टर संतोष कुमार सिंह, सुशील मिश्रा सहित कुल 12 लोगों के विरुद्ध अलग-अलग पीड़ितों द्वारा प्रत्येक से लाखों की ठगी किए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है । पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए जनपद बस्ती निवासी शिव प्रसाद चौधरी ने 24 लाख रुपए वहीं आशाराम गौड़ ने 10 लाख रुपए कूटरचित दस्तावेजों को दिखाकर ठगी की बात कही है। 

इसी प्रकार कई अन्य लोगों ने भी ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ितों का कहना है पैसे यह कहकर जमा कराए कि समयावधि पूरी होने पर मैच्योरिटी के साथ ब्याज सहित भुगतान करेंगे । जबकि समय पूरा हो जाने के बाद पैसे मांगने पर धमकी देते हुए भगा दिया। 

पीड़ितों के अनुसार उनको कंपनी द्वारा ठगे जाने की जानकारी तब ही जब पिछले वर्ष 21 नवंबर को एक समाचार पत्र में छापी खबर में उन्होंने पढ़ा कि टाइम सिटी ग्रुप निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़प कर फरार हो गई है । शिकायतकर्ताओं के अनुसार उनकी तरह ही सैंकड़ों लोगों से कूटरचित दस्तावेज दिखाकर करोड़ों की ठगी की गई है परंतु अभी तक किसीको कोई सुनवाई नहीं हुई है ।

Exit mobile version