बाराबंकी: यूपी में रेप की एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। तमंचे की नोक पर कार सवार कुछ बदमाशों ने एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
बताया जा रहा है कि दरिंदें लगातार 6 घंटे तक लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। दरिंदें लड़की को दुष्कर्म के बाद गांव के बाहर बदहवास हाल में फेंककर फरार हो गये।
यह भी पढ़ें: लखनऊ- चौथी कक्षा की छात्रा से जंगल में गैंगरेप
खबरों के मुताबिक पीड़िता अपनी मां के साथ रविवार को करवा चौथ की पूजा के लिए पास के एक पूजा स्थल पर गई थी। जब वह वहां से लौट रही थी, तभी कार में सवार कुछ युवकों ने तमंचे की नोक पर उसका अपहरण कर रेप किया। जब किशोरी ने इसका विरोध किया तो उन दरिंदों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।