Site icon Hindi Dynamite News

बैंकों को कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने की आवश्यकता है: भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि कमजोर वर्गों की आवश्यकताओं को पहचानना और इन वर्गों के लोगों को सशक्त बनाना बैंकों की जिम्मेदारी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बैंकों को कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने की आवश्यकता है: भागवत

ठाणे: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि कमजोर वर्गों की आवश्यकताओं को पहचानना और इन वर्गों के लोगों को सशक्त बनाना बैंकों की जिम्मेदारी है।

भागवत ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके में ‘कल्याण जनता सहकारी बैंक’ के स्वर्ण जयंती समारोहों के समापन के अवसर पर शनिवार को कहा कि कमजोर वर्गों की आर्थिक समृद्धि बैंकों की नींव है।

उन्होंने कहा कि बैंकों को सभी आर्थिक मापदंडों को बनाए रखते हुए सामाजिक विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि यह बैंकों की जिम्मेदारी है कि वे ‘‘कमजोर वर्गों की जरूरतों की पहचान करें’’ और उन्हें सशक्त बनाएं।

उन्होंने कहा कि ‘कल्याण जनता सहकारी बैंक’ जब स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है तो ऐसे में यह देखने की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि यह संस्था भविष्य में और अधिक गतिशील रूप से कैसे चलेगी।

उन्होंने कहा कि बैंक की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोहों की शुरुआत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में पिछले साल की गई थी।

Exit mobile version