Site icon Hindi Dynamite News

तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में बांग्‍लादेशी कलाकारों का रोड शो, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के राजनीतिक दल तृणमूल कांग्रेस के उम्‍मीदवार कन्‍हैयालाल अग्रवाल के लिए बांग्‍लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद ने प्रचार किया है। जिस पर गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है वहीं भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में बांग्‍लादेशी कलाकारों का रोड शो, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर रैली, रोड शो और जनसभाओं का दौर जारी है। लेकिन इस सबके बीच कुछ ऐसी भी खबरें भी आ जाती है जो सामान्‍य चुनावी प्रचार से अलग विवादों को खड़ा कर देती हैं।

कुछ ऐसा ही हुआ तृणमूल के कन्‍हैया लाल के चुनाव प्रचार में पहुंचे बांग्‍लादेशी कलाकारों की फोटो वायरल होने के बाद। फोटो वायरल होते ही भाजपा नेताओं ने पंश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को घेरना शुरू कर दिया। 

खबर की जानकारी होने पर गृह मंत्रालय ने भी विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है। वहीं पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्‍यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि देश के लोकतंत्र के चुनावी पर्व में एक विदेशी नागरिक कैसे प्रचार कर सकता है।

आचार संहिता में विदेशियों के प्रचार के बारे में नहीं स्‍पष्‍ट है स्थिति

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की आचार संहिता में विदेशी नागरिक के प्रचार करने के बारे में साफ तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है। टीएमसी की ओर से इसी को आधार बनाकर कहा गया है कि पार्टी ने किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्‍लंघन नहीं किया है। विदेशी कलाकार से प्रचार करवाना कुछ भी गलत नहीं है।

Exit mobile version