Site icon Hindi Dynamite News

भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिक को महराजगंज में किया गया गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा से सोमवार को 37 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक को भारत में घुसने का कथित तौर पर प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके पास आवश्यक दस्तावेज नहीं थे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिक को महराजगंज में किया गया गिरफ्तार

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा से सोमवार को 37 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक को भारत में घुसने का कथित तौर पर प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके पास आवश्यक दस्तावेज नहीं थे।

महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने कहा कि बांग्लादेशी नागरिक रियाज मोलाल नेपाल के रास्ते भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था जिसे सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा निचलौल क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, वीजा आदि नहीं थे।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और खुफिया ब्यूरो को इस बारे में अवगत करा दिया गया है।

Exit mobile version