Site icon Hindi Dynamite News

Bangladesh Violence: हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में गहराया राजनीतिक संकट, शेख हसीना का पीएम पद से इस्तीफा

हिंसाग्रस्त बांग्लादेश से बड़ी खबर है। वहां हिंसा के बीच राजनीतिक संकट गहराने लगा है। शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा दे सकती हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bangladesh Violence: हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में गहराया राजनीतिक संकट, शेख हसीना का पीएम पद से इस्तीफा

ढ़ाका: बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के बीच वहां राजनीतिक संकट गहराने लगा है। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। ताजा रिपोर्टों के मुताबिक शेख हसीना ने अपनी बहन के साथ ढ़ाका को छोड़ दिया है, जिसके बाद पीएम आवास पर प्रदर्शनकारी घुस गये हैं। 

इसके साथ ही बांग्लादेश के सैन्य शासन की तरफ बढ़ने की संभावनाएं भी जतायी जा रही है। 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना भारत आ सकती है।

आपको बताते चलें कि शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं। कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं। शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है संभवित तख्तापलट के प्रयासों को सफल ना होने दें। 

वहीं बांग्लादेश की राजधानी ढाका सहित पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जानकारी दे अनुसार इन सभी के बीच बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस चुके हैं। 

Exit mobile version