Site icon Hindi Dynamite News

भारत पहुंची बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना, प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार को चार दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत पहुंची बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना, प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

नई दिल्ली: बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिनों के भारत दौरे पर शुक्रवार को राजधानी दिल्‍ली पहुंची हैं। और यहां पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फूलों के गुलदस्ते के साथ उनका स्वागत किया। दिल्ली एयरपोर्ट जाने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला लोक कल्याण मार्ग से दिल्ली एयरपोर्ट तक नॉर्मल ट्रैफिक में ही गया। इस दौरान उस रूट पर पर किसी तरह के प्रतिबंध नहीं लगाए गए थे।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी: जलमार्ग के विकास के चलते झारखंड पूरी दुनिया से जुड़ जाएगा

शेख हसीना के इस भारत दौरे पर माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच 25 द्विपक्षीय समझौतों पर साइन होगा। इन समझौतों में असैन्‍य परमाणु सहयोग और रक्षा सहयोग जैसे समझौते भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: देश की सबसे लंबी सुरंग का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

बांग्‍लादेशी पीएम का दौरा सात वर्षों के अंतराल के बाद हो रहा है। इस दौरान हसीना, पीएम मोदी के साथ कई दौरों तक वार्ता करेंगी। पीएम शेख हसीना के दौरे से पहले दोनों देशों की ओर से एक साझा बयान जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि इस दौरे से भारत-बांग्‍लादेश के बीच एक मजबूत दोस्‍ताना रिश्‍ते की शुरुआत होगी और दोनों नेताओं के बीच भरोसा बढ़ेगा।

 

Exit mobile version