Site icon Hindi Dynamite News

लाउडस्पीकर विवाद के बीच कर्नाटक में एक हजार से अधिक मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ

कर्नाटक में मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल के विरोध में सोमवार को राज्य भर के एक हजार से अधिक मंदिरों में सुबह साढ़े पांच बजे से छह बजे तक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पढ़िय़े डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लाउडस्पीकर विवाद के बीच कर्नाटक में एक हजार से अधिक मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ

बेंगलुरु: कर्नाटक में मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल के विरोध में सोमवार को राज्य भर के एक हजार से अधिक मंदिरों में सुबह साढ़े पांच बजे से छह बजे तक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और सुप्रभात भजन बजाये गये।

बेंगलुरु, मैसूर, मांड्या, बेलगाम, धारवाड़, हुबली, कलबुर्गी और राज्यभर के अन्य स्थानों के मंदिरों में श्री राम सेना और अन्य हिंदू समूहों के समर्थन से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुथालिक ने मैसूरु जिले के मंदिर में लाउडस्पीकर पर तड़के पांच बजे हनुमान चालीसा पाठ का उद्घाटन किया।इसके बाद छह बजे श्री मुथालिक ने संवाददाताओं को बताया कि अगर राज्य सरकार मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो हिंदू कार्यकर्ता आने वाले दिनों में हनुमान चालीसा के पाठ में तेजी (वार्ता)

Exit mobile version