Bandhan Bank: बंधन बैंक का तीसरी तिमाही में ऋण और अग्रिम 18.6 प्रतिशत बढ़ा

बंधन बैंक का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में ऋण और अग्रिम 18.6 प्रतिशत बढ़कर 1,15,964 करोड़ रुपये रहा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2024, 3:22 PM IST

कोलकाता: बंधन बैंक का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में ऋण और अग्रिम 18.6 प्रतिशत बढ़कर 1,15,964 करोड़ रुपये रहा।

कोलकाता स्थित बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 97,787 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही के अंत तक बैंक का कुल जमा 1,17,422 करोड़ रुपये रहा। यह सालाना आधार पर 14.8 प्रतिशत प्रतिशत की वृद्धि है।

बैंक के अनुसार, सीएएसए (चालू खाता बचत खाता) सहित खुदरा जमा 19 प्रतिशत बढ़कर 84,563 करोड़ रुपये हो गया, जबकि थोक जमा 5.2 प्रतिशत बढ़कर 32,859 करोड़ रुपये हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तिमाही के अंत में बैंक का कुल संग्रह दक्षता अनुपात 98 प्रतिशत रहा।

Published : 
  • 4 January 2024, 3:22 PM IST

No related posts found.