Site icon Hindi Dynamite News

बांदा: रिजल्ट जारी ना होने से नाराज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने की सड़क जाम, जताया विरोध, जानें पूरा मामला

यूपी के बांदा में अपनी मांगों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। छात्रों ने डिग्री कॉलेज पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बांदा: रिजल्ट जारी ना होने से नाराज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने की सड़क जाम, जताया विरोध, जानें पूरा मामला

बांदा: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पंडित जेएन डिग्री कॉलेज में बीए ग्रेजुएशन छठवें सेमेस्टर का रिजल्ट ना जारी होने से नाराज एबीवीपी के छात्रों ने डिग्री कॉलेज की सड़क जाम करते हुए नारेबाजी और प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि एमए की मेरिट लिस्ट पहले से जारी की जा चुकी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बीए ग्रेजुएशन के छठे सेमेस्टर का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है इसके कारण छात्रों को प्रवेश फॉर्म और मेरिट फार्म भरने में असुविधा हो रही है। लेकिन जिम्मेदार इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी के चलते छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्राचार्य और स्टाफ को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर नहीं चेते तो हम लोग आंदोलन और आत्मदाह करेंगे। 

आपको बताते चलें कि प्राचार्य और पुलिस के घंटों समझाने के बाद छात्रों ने जाम खोल दिया।  मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पंडित जे एन डिग्री कॉलेज का है। छात्रों ने अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही है। वहीं अगर जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो छात्र दोबारा कॉलेज प्रशासन के विरोध में उतरेंगे। 

Exit mobile version