बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पहले 53 साल की महिला के साथ उसके घर में घुसकर कथित रूप से सामूहिक बलात्कार करने के तीनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरवां थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ओमशंकर शुक्ल ने बताया कि थाना क्षेत्र में 53 साल की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना शनिवार तड़के हुयी थी। उस समय पीड़िता अपने घर में अकेले थी। उसके दोनों बेटे अन्य शहरों में मजदूरी करते हैं और उसका पति दूसरे घर में सो रहा था। (वार्ता)

