Site icon Hindi Dynamite News

अकाल तख्त के जत्थेदार के ट्वीट पर भारत में रोक, जानिये पूरा मामला

अकाल तख्त के जत्थेदार द्वारा एक बैठक से संबंधित एक ट्वीट पर भारत में रोक लगा दी गयी है। इसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अकाल तख्त के जत्थेदार के ट्वीट पर भारत में रोक, जानिये पूरा मामला

अमृतसर: अकाल तख्त के जत्थेदार द्वारा एक बैठक से संबंधित एक ट्वीट पर भारत में रोक लगा दी गयी है। इसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने  कहा कि अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के ट्वीट को भारत में रोक लगा दी गयी है।

ट्वीट सिख संगठनों, बुद्धिजीवियों, वकीलों, पत्रकारों, धार्मिक और सामाजिक नेताओं को अमृतसर में 27 मार्च की बैठक में आमंत्रित करने से संबंधित था, जिसमें खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह द्वारा “वारिस पंजाब दे” संगठन से जुड़े लोगों के खिलाफ 18 मार्च की कार्रवाई के बाद पंजाब की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई थी।

धामी ने कहा कि अकाल तख्त साहिब सिखों की सर्वोच्च संस्था है और जब भी इसका “जत्थेदार” समुदाय को बुलाता है, तो यह उसी के अनुसार इकट्ठा होता है।

 

Exit mobile version