Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटे , लखनऊ रेफर

बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक के दोनों पैर कट गये। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटे , लखनऊ रेफर

बलरामपुर: पेशी के लिए गोंडा जा रहा युवक उस समय दुर्घटना का शिकार हो गया जब वह बलरामपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतर रहा था। ट्रेन से उतरते समय युवक का पैर नीचे फिसल कर चला गया जिससे उसके दोनों पैर कट गए। 

युवक की गंभीर हालात को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। तुलसीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी राजू पेशी के लिए पनवेल एक्सप्रेस से जा रहा था। बलरामपुर स्टेशन पर उतरते समय उसका पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे चला गया। रेलवे पुलिस व आस पास के लोगों की मदद से उसे बाहर निकाल कर गंभीर हालात में इलाज के लिए लखनऊ भेज गया। 

बताया जा रहा है कि धायल युवक राजू फल का ठेला लगाकर अपने परिवार की जीविका चलाता था। इस घटना के बाद उसके घरवाले गहरे सदमे मे है। 

Exit mobile version