Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: नाबालिग छात्र की निर्मम हत्या, गला काटकर धड़ को आग के हवाले किया

थाना बलरामपुर देहात के अंतर्गत ग्राम बेलवा सुल्तानजोत में 12वीं में पढ़ रहे एक नाबालिग छात्र की निर्मम हत्या कर दी गयी। युवक की लाश को मोटरसाइकिल के साथ जली हुई अवस्था में देखकर पुलिस के भी होश उड़ गये।पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: नाबालिग छात्र की निर्मम हत्या, गला काटकर धड़ को आग के हवाले किया

बलरामपुर: थाना बलरामपुर देहात के अंतर्गत ग्राम बेलवा सुल्तानजोत में 12वीं में पढ़ रहे एक नाबालिग छात्र की निर्मम हत्या कर दी गयी। हत्यारोपियों ने युवक का गला काटकर शव (धड़) को बाइक के नीचे रखकर आग के हवाले किया और फरार हो गये। बीच रास्ते में बाइक के साथ युवक की जली हुई लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजली लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

मृतक युवक स्वराज (फाइल फोटो)

 

युवक की पहचान उसकी मोटर साइकिल से की गई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पिता रामदेव सिंह ने बताया कि उनका पुत्र स्वराज सिंह शाम को अपनी माँ के लिए दवा लेने गया था। वापस घर आकर उसने बताया कि उसके दोस्त बाहर उसका इतंजार कर रहे है। वह उन दोस्तों के साथ गया लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं लौटा। अब बाइक के साथ उसका जला हुआ शव बरामद हुआ। 

शुक्रवार की रात समगरा गाँव के निवासी रामदेव सिंह ने अपने लापता पुत्र स्वराज सिंह (16) की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी।

घटनास्थल से बरामद मृतक की बाइक

घटना की सूचना पुलिस मिलने पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। युवक की लाश को मोटरसाइकिल के साथ जली हुई अवस्था में देखकर पुलिस के भी होश उड़ गये। इस बात की सूचना पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना पाकर आनन-फानन में एसपी प्रमोद कुमार, एएसपी शैलेंद्र सिंह, सीओ मनोज यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

Caption

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि आपसी विवाद के चलते शायद इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक पिता के तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद व कुछ अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है और मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, जिसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

Exit mobile version