बलरामपुर: दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत में दोनों ड्राइवरों की मौत

थाना तुलसीपुर के बड़गौ मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। सड़क पर दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस सड़क हादसे को देखकर लोगों का दिल पसीज उठा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 October 2017, 11:48 AM IST

बलरामपुर: थाना तुलसीपुर के क्षेत्र बड़गौ मोड़ पर दिल दहाला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। सड़क पर दो तेज रफ्तार ट्रकों की भीषण भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि दोनों मृतक ट्रक ड्राइवर थे। ट्रकों की यह भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गये।

बड़गौ मोड़ पर हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे को देखकर लोगों का दिल पसीज गया। यह हादसा तब हुआ, जब दोनों ट्रक तेज रफ्तार में थे। आमने-सामने की इस भीषण टक्कर में दो मौतें हुई। दोनों ट्रकों में कुल 7 लोग सवार थे। ट्रक ड्राइवरों को छोड़ बाकी सभी लोग सुरक्षित बताये जाते हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है। दोनों ट्रकों की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण ड्राइवर गति को नियंत्रित नहीं कर सके। 

 

 

Published : 
  • 27 October 2017, 11:48 AM IST

No related posts found.