Site icon Hindi Dynamite News

Balrampur News: विधायक ने सिलेंडर ब्लास्ट में पीड़ित परिजनों के घाव पर लगाया मरहम

बलरामपुर विधानसभा के ग्राम ख़गईजोत में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में नौ लोग घायल हुए थे। साथ ही दो मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ था। सदर विधायक पलटू राम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सहायता राशि दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Balrampur News: विधायक ने सिलेंडर ब्लास्ट में पीड़ित परिजनों के घाव पर लगाया मरहम

बलरामपुर: सदर विधायक पलटू राम शुक्रवार को सिलेंडर ब्लास्ट में हुए हताहत लोगों से मुलाकात करने ग्राम ख़गईजोत पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका दर्द बांटा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विधायक पलटू राम ने ख़गईजोत ग्राम में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर परिवार के दर्द पर मलहम लगाया।

उन्होंने पीड़ित परिवार को सहायता राशि का प्रमाण पत्र सौंपा, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम सदर संजीव यादव, जिला आपदा प्रबंधन सहायक अरुण कुमार सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि विशुनापुर महेश मिश्र, भाजपा नेता अपूर्व सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह है पूरा मामला 

आठ फरवरी को सदर विधानसभा के ग्राम ख़गईजोत निवासी शिक्षामित्र नरेंद्र कुमार के घर उस समय सिलेंडर ब्लास्ट हुआ जिस समय उसकी पत्नी तारा देवी खाना बना रही थी।

ब्लास्ट इतनी तेज था कि नरेंद्र कुमार का घर के साथ ही पड़ोस के दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना में कुल नौ लोग घायल हुए थे। जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। तारा देवी की गंभीर हालत को देखते उन्हें रेफर किया गया था लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई थी।

विधायक ने लगाया मरहम

सदर विधायक पलटू राम ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। जहां उन्होंने परिवार को सहायता राशि का प्रमाण पत्र सौंपा। सदर विधायक ने बताया कि नरेंद्र कुमार को सात लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। साथ ही कमलेश कुमार और विवेक कुमार को जिनका घर क्षतिग्रस्त हुआ था, प्रत्येक को एक लाख 20 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। वहीं पांच पांच हजार रुपए घरेलू समान का भी दिया गया है।

गैस एजेंसी ने भी दी सहायता

सदर विधायक पलटू राम ने बताया कि दुर्घटना के बाद तुरंत जिला प्रशासन की सहायता से गैस एजेंसी पर दबाव बनाया गया था। जिससे तारा देवी के इलाज के लिए गैस एजेंसी ने एक लाख 75 हजार रुपए की सहायता राशि दी थी।

Exit mobile version