Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: नवागत SP ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा- अपराधों को रोकना सबसे बड़ी प्राथमिकता

बुधवार को नवागत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने अपना कार्यभार संभाला लिया है, इसके शीघ्र बाद डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में एपसी ने अपनी प्राथमिकताएं भी बतायी। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

बलरामपुर: जिले में नवागत एसपी राजेश कुमार ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुए एसपी ने कहा कि जिले में बढ़ते अपराधों को रोकना और कानून व्यवस्था को बनाये रखना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता।

डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि जिले में खनन माफियाओं पर लगाम कसी जायेगी। हर नागरिक की समस्या का त्वरित निस्तारण पुलिस की एक और बड़ी प्राथमिकता होगी।

एसपी राजेश कुमार ने कहा कि उन्हें जिले में दूसरी बार सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इससे पहले उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक के रूप 2008 से 2011 तक सेवा करने का अवसर मिला था। वहीं इस बार पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती हुई है।

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जो भी शिकायत हमारे पास आए तो उसका निस्तारण तुरंत किया जाएग। हमारा प्रयास रहेगा कि अपराध और खनन जैसी समस्याओं पर पूरी नियंत्रण बनाया जाए।  

Exit mobile version