बलरामपुर: जुगाड़ से चल रही स्कूली गाड़ियों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशों पर जिले भर में स्कूली वाहनों की जांच जोरों पर है, जिससे वाहन संचालकों में खलबली मची हुई है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 May 2018, 11:57 AM IST

बलरामपुर: कुशीनगर में ट्रेन और स्कूल वैन की टक्कर से कई मासूमों की दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन पूरी तरह से सचेत हो गया है। ऐसे वाहनों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशों पर जिले भर में स्कूल वाहनों की जांच की गयी। नियमों का उल्लघंन करना वाले कई वाहनों का चालान काटा गया। 

जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्कूल वाहनों की चेकिंग करते समय यातायात के नियमों के बारे में सख्त निर्देश दिए गए। चेकिंग के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन, हेडफोन का प्रयोग करने वाले चालकों को चेक किया गया, साथ ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस को भी चेक किया गया। इस दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल या ईयर फोन का प्रयोग ना करें।

 स्कूल संचालकों और चालको को जरूरी निर्देश भी दिए गए 

वहीं पुलिस अधीक्षक ने किसी भी कीमत पर ओवरलोड वाहनों को न चलाने की भी हिदायत दी। इसके अलावा स्कूली वाहनों में फ़ास्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र लगाने के निर्देश दिए गये, जिससे आपात कालीन स्थिति में जान-माल के नुकसान से बचा जा सके।
 

Published : 
  • 5 May 2018, 11:57 AM IST

No related posts found.