बलरामपुर: नोडल अधिकारी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण कहा-किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं

नोडल अधिकारी नवदीप रिणवा ने जिले के कई स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, उनके जीवन से किसी प्रकार का खिलावाड़ न करें। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 May 2018, 10:11 AM IST

बलरामपुर: नोडल अधिकारी नवदीप रिणवा ने जिले के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जिसकी वजह से शिक्षकों में भय का माहौल पैदा हो गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से सवाल भी पूछे। नौनिहालों को पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर देने पर उन्होनें शिक्षकों व बच्चों को बधाई दी। 

उन्होंने कहा बच्चे देश के भविष्य हैं, उनके जीवन से किसी प्रकार का खिलावाड़ न करें। सर्व शिक्षा अभियान के तहत करोड़ो रूपए खर्च करके बच्चो को शिक्षित करने का प्रयास केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। 

इस दौरन बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने नोडल अधिकारी को शिक्षा विभाग से संबन्धित विस्तृत जानकारी दी। नोडल अधिकारी ने स्कूलों का सौन्दरीकरण व बच्चों का परफार्मेन्स की स्थिति, कापी, किताब व बच्चों, अध्यापकों की उपस्थिति उनकी संख्या एवं उनके पढ़ाने एवं मोटीवेशन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्लान स्पष्ट होना चाहिए तभी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है। नोडल अधिकारी ने कहा कि ‘बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओं’ कार्यक्रम को जोर दिया जाए।
 

Published : 
  • 5 May 2018, 10:11 AM IST

No related posts found.