Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: नये जिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

बलरामपुर जिले में नवागत जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कार्यभाल संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश जारी कर दिये है। पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: नये जिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

बलरामपुर: जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वो हापुड़ में तैनात थे। कार्यभार संभालते ही उन्होंने जिले के अन्य  विभाग के अधिकारियों से बात की और कई तरह की जानकारी हासिल की।  

कार्यभार संभालने के बाद बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय से अपने विभागों में बैठें ताकि लोगों की समस्या का जल्द से निस्तारण हो सके। वहीं उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिया कि वे गांव में रोस्टर के हिसाब से लेखपाल व सचिव की उपस्थिति में जन सुनवाई करें। इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी फाइल विभाग में न रोकी जाए।  

बैठक में सीडीओ फूल चंद जायसवाल, एडीएम अरुण कुमार शुक्ला, एडीएम न्यायिक रामानुज सिंह, सीएमओ घनश्याम सिंह, पीडी जनार्दन सिंह सभी एसडीएम सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version