Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: लोक कल्याण मेले के समापन पर सांसद ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले के समापन पर मुख्य अतिथि सांसद दद्दन मिश्र ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: लोक कल्याण मेले के समापन पर सांसद ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

बलरामपुर: प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले के समापन पर मुख्य अतिथि सांसद दद्दन मिश्र ने इस मौके पर उपस्थित किसानो और आम जनता को सरकार द्वारा उनके हितार्थ चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी और सभी स्टालों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने जिले के सभी किसानों से सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये प्रत्येक स्टाल पर जाने की अपील कीऔर सभी जानकारियां अपने आस-पास के लोगों को भी देना की अपील की।।

 

सांसद ने गोष्ठी के दौरान कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने एवं पात्र लाभार्थी को लाभ दिलाने के लिए योजनाओं का ग्राम पंचायत, विकास खण्ड व जिला स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार व गोष्ठी संबन्धित बात कही। यह सरकार की महत्वपूर्ण पहल है कि प्रदेश के समस्त नागरिकों का विकास हो। जिससे प्रदेश का नाम पूरे भारत में प्रथम प्राथमिकता दी जाए।

सरकार का एक साल पूर्ण होने पर इस मेले का आयोजन किया गया, जिसका लाभ समस्त किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्श में सरकार 75 % बजट केवल किसानों के लिए हित के लिए लायी है जिससे किसानो की आय दुगनी हो सके।

कार्यक्रम में सांसद, सीडीओ, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, पीडी जर्नादन सिंह, डीपीआरओ एसपी सिंह,अधिशासी अधिकारी विद्युत जयपाल सिंह परिहार, गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह, डाॅ एकेएम त्रिपाठी, जिला कृषि सलाहकार वीके गुप्ता, उप परियोजना निदेषक कृषि एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहे पीई वीके श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी, कर्मचारी व अन्य जनप्रतिनिधि समेत आम जनात मौजूद रही।

Exit mobile version