बलरामपुर: जिले के 14 गांवों को 5 मई तक धुआँ मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित

जिले के गरीबों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए एससी-एसटी, अन्त्योदय समेत अन्य योजनाओं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जायेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 April 2018, 1:47 PM IST

बलरामपुर: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना समेत ग्राम स्वराज योजना के तहत जिले के 14 गांवों को 5 मई तक धुआँ मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले के गरीबों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए एससी-एसटी, अन्त्योदय समेत अन्य योजनाओं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जायेगा।

पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश में यह योजना 1 अप्रैल 2018 से लागू भी हो गयी है। 2 वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बलिया से गरीब परिवारों में मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने के साथ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत बलरामपुर जिले में लगभग 125000 गरीब लाभार्थियों को गैस कनेक्शन बाँटा जा चुका है।

 

स्थानीय नगर के राप्ती गैस सर्विस के प्रबंधक ने बताया कि जिले की सभी गैस एजेंसियों को इस सम्बन्ध में पेट्रोलियम मंत्रालय से दिशा निर्देश प्राप्त हो चुका है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के प्रचार प्रसार के लिए 20 अप्रैल से जिले की सभी गैस एजेन्सियों मे एलपीजी पंचायत का आयोजन किया जायेगा। जिसमे जिले की प्रत्येक गैस एजेन्सी 100 उज्जवला गैस कनेक्शन का वितरण करेगी। पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस के रूप मे मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसकी तैयारियां जिले की सभी गैस एजेंसियों मे चल रही है।
 

Published : 
  • 19 April 2018, 1:47 PM IST

No related posts found.