बलरामपुर: बच्चों को देख जवान भी करने लगे योग, जन प्रतिनिधियों-अधिकारियों ने भी की शिरकत

डीएन संवाददाता

चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का यहां शानदार आयोजन किया गये। योग शिविर में सांसद, विधायक, डीएम, एसपी, जवानो से लेकर बच्चों ने शिरकत की। बच्चों को योग करता देख कई लोग भी योग करन लगे। पूरी खबर..

 योग करते सांसद, डीएम व एसपी
योग करते सांसद, डीएम व एसपी


बलरामपुर: चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले की सभी तहसीलों व ब्लॉकों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद, विधायक, डीएम व एसपी के अलावा बड़ी संख्या में आम लोगों ने योग किया। इस मौके पर डीएम कृष्णा करूणेश ने लोगों अपील की कि वे योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें ताकि हर कोई रोगों से बच सके।

 एसएसबी के जवान योग करते हुए

यह भी पढ़ें: लखनऊ: राजभवन में सीएम योगी ने राज्यपाल व गृह मंत्री संग किया योग

जिले में शौर्य प्राकृतिक व पतंजलि योग संस्था को योग दिवस के अवसर पर योग शिविरों के आयोजन के लिए नामित किया गया था। पतंजलि योग समिति द्वारा स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। शौर्य प्राकृतिक चिकित्सा संस्था द्वारा स्थानीय अवधूत आश्रम में योग शिविर का आयोजन किया गया, भारी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने 'करो योग रहो निरोग' का संदेश दिया।

योग करते बच्चे 

यह भी पढें: योग का करिश्मा: पहले खुद की अपंगता की दूर, फिर डॉक्टर चाचा बन कई को बनाया निरोग

इस मौके पर डा. आरएन सिंह ने कहा कि योग शिक्षा की अलख पिछड़े क्षेत्रों तक पहुंचाना उनकी संस्था का उद्देश्य है। क्योंकि योग ही ऐसा माध्यम है, जिससे निरोग रहा जा सकता है।

यह भी पढें:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने कहा, योग दुनिया को जोड़ने वाली सबसे बड़ी ताकत

बच्चों को योग करता देख युवाओं में जगा जोश

वात्सल्य प्ले स्कूल के बच्चों को योग करता देख सभी ने स्कूल के शिक्षकों की जमकर तारीफ की। नन्हें-मुन्हें बच्चों ने न सिर्फ योग किया बल्कि लोगों को योग से होने वाले फायदों की भी जानकारी दी। नन्हे मुन्हों को योग करता युवाओं में जोश जगा और जो सिर्फ योग देखने आए थे, वह भी उनके साथ योग करने लगे।

एसएसबी जवानों ने डीजे के साथ किया योग

चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर 9वीं व 50वीं वाहिनी के जवानों ने योग शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश सर्वेश कुमार रहे। डीजे, एसएसबी ने जवानों के साथ योग किया और लोगों से प्रतिदिन योग करने की अपील की। इस दौरान महिला एसएसबी के जवानों के साथ अधिकारियों ने भी योग किया। 
 










संबंधित समाचार