बलरामपुर: सरदार पटेल की जयंती पर SSB ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

डीएन संवाददाता

सशस्त्र सीमा बल की 9वीं और 50वीं वाहिनी के जवानों ने सरदार बल्लभाई पटेल के जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया।

एसएसबी का राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम
एसएसबी का राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम


बलरामपुर: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 9वीं और 50वीं वाहिनी के जवानों ने सरदार बल्लभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान जवानों ने लोगों को स्वच्छता मिशन के लिये भी जागरूक किया।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: एसएसबी के जवान ने होटल में पंखे से लटककर दी जान, क्षेत्र में हड़कंप

एसएसबी कार्यवाहक कमाण्डेंट मितुल कुमार के मुताबिक इस अवसर पर एसएसबी बलरामपुर के परेड प्रांगण में संयुक्त मार्च पास्ट के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाहिनीं के राजपत्रित अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों द्वारा शपथ ग्रहण भी किया गया। इस राष्ट्रीय एकता दिवस के संबंध में वाहिनीं के कार्यवाहक कमाण्डेण्ट मितुल कुमार ने निर्देश दिये कि वाहिनीं के प्रत्येक जवान सरदार बल्लभभाई पटेल के कथन आधार पर राष्ट्रीय एकता को अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे। कार्यक्रम में जवानों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: एसएसबी व नेपाल आर्म्ड फोर्स के जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्रों का किया निरीक्षण










संबंधित समाचार