बहराइच: सड़क हादसे में एसएसबी के दो जवानों की हुई दर्दनाक मौत
बहराइच से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां बाइक सवार दो एसएसबी के जवानों की मौत हो गयी।
बहराइच: सड़क पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर दिखा है जहां एक बाइक और गाड़ी की भीषण टक्कर में एसएसबी के दो जवानों की मौत हो गयी। दरअसल घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की है जहां भारत नेपाल सीमा के 42 बटालियन में तैनात दो एसएसबी जवानों की सड़क हादसे में मौत हो गयी है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बहराइच में बस की टक्कर से बाइक सवार युवक समेत दो लोगों की मौत
मृतक जवानों की पहचान जम्मू के आरएस पुरा निवासी नीरज कुंडल तथा बहराइच के विशेश्वरगंज निवासी राखेश तिवारी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, मौके पर चीख-पुकार
जानकारी के मुताबिक दोनों जवान बुलेट से नानपारा से बहराइच की ओर जा रहे थे। तभी रिसिया के पास सामने से आ रही मैंजिक ने जोरदार टक्कर मार टक्कर लगने के बाद जवानों का संतुलन बिगड़ गया और वो गिर गए जिसमें उन्हें गम्भीर चोट आयी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी फौरन पुलिस को दी उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए दोनों जवानों को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया