Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: आयुष मेला में रोगियों को दी गई निशुल्क दवाई

बलरामपुर के तुलसीपुर ब्लॉक के महाराजगंज तराई कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित आयुष मेले में रोगियों का आयुर्वेदिक होम्योपैथिक व यूनानी पद्धति द्वारा निशुल्क उपचार कर दवा का वितरण किया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: आयुष मेला में रोगियों को दी गई निशुल्क दवाई

बलरामपुर: तुलसीपुर ब्लॉक के महाराजगंज तराई कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरूवार को आयुष मेला योग शिविर का आयोजन किया गया। आयुष मेले का उद्घाटन तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने फीता काटकर किया। आयुष मेले में आयुर्वेदिक होम्योपैथिक एवं यूनानी पद्धति द्वारा निशुल्क उपचार किया गया।

इस मौके पर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि सरकार ने तमाम प्रकार की योजनाएं संचालित की है जिससे गरीबों मजदूरों को सही समय से इलाज मिल सके। इस शिविर के आयोजन से लोगों को होम्योपैथिक यूनानी के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी। जिससे आसपास के लोगों को मुफ्त में होम्योपैथिक की दवाई मिल रही है। सरकार भी इस पर बहुत गंभीर है जिससे तमाम ऐसी योजनाएं संचालित की है जिससे गरीबों मजदूरों को इधर-उधर भटकना ना पड़े। इसीलिए समय समय पर निशुल्क शिविर लगाकर लोगों को निशुल्क दवा वितरण किया जाता है

जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉक्टर के एन मिश्रा ने बताया कि मरीजों को होम्योपैथिक यूनानी दवाओं की सही जानकारी ना मिलने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है इसीलिए होम्योपैथिक टॉनिक की दवा मुफ्त में वितरण करके लोगों को जागरुक किया जा रहा है अलग-अलग स्टाल लगाकर डॉक्टर राजकमल ने बताया कि शिविर में लगभग 300 लोगों को मुफ्त में दवा व इलाज किया गया। इस शिविर के आयोजन में डॉ राजकमल अब्दुल हमीद  एस के साहू इंद्रजीत बहादुर यादव राजेंद्र मणि बजरंगी शुक्ला पवन कुमार वर्मा डॉक्टर हुकुम सिंह ग्राम प्रधान गणेश सोनी जबकि मोनू सोनू  विकास आदि मौजूद रहे। 

Exit mobile version