Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: डीएम ने किया गेंहू क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण

जिले में शुक्रवार को डीएम ने गेंहू क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। पढ़िये पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: डीएम ने किया गेंहू क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण

बलरामपुर: जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने  गेंहू क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लिलवा पर केंद्र प्रभारी की नियुक्ति के निर्देश भी दिए। डीेम ने स्पष्टीकरण माँगा कि केंद्र प्रभारी के विवाद को अभी तक सुलझाया क्यों नहीं गया है।  

बता दें कि जैतापुर केंद्र में 8 तारीख तक ख़रीदे गए गेंहू का भुगतान कर दिया गया। इस दौरान उन्होंने आगे के भुगतान के लिए प्रबंध निदेशक को पत्र लिख कर 4 करोड़ रुपये की मांग है।  इस दौरान उन्होंने साफ़ किया कि धन के अभाव में खरीद प्रभावित नहीं होनी चाहिए।  

इस दौरान डीएम ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि खरीद किसानों से ही की जाए, किसी भी दशा में बिचौलियों या व्यापारियों का गेंहू न खरीदा जाए। किसानों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष गेंहू का सरकारी रेट 1735 रुपये कुंतल है जो बाजार भाव से लगभग 200 रुपये अधिक है. इस वजह से किसान अपना गेंहू सरकारी क्रय केंद्र पर ही बेचे और योजना का लाभ उठायें।
 

Exit mobile version