बलरामपुर: शुभम बने जिले के टॉपर, CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में पाये 96.4 प्रतिशत अंक

सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र शुभम ने बाजी मारी है। शुभम ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 May 2018, 1:32 PM IST

बलरामपुर: सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किये गये, जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र शुभम ने बाजी मारी है। शुभम ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का टॉपर बनने का गौराव प्राप्त किया है। 

वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय के ही छात्र आयुष जायसवाल 95 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जिले में तीसरा स्थान भी इसी स्कूल के छात्र प्राप्त किया। 

जिले में अव्वल स्थान प्राप्त करने वालें छात्रों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सभी बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया।

 

Published : 
  • 30 May 2018, 1:32 PM IST

No related posts found.