Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: भीमराव आंबडेकर की जयंती पर रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन

डॉ भीमराव अम्बेडकर की 127वीं जयंती पर सेंट जेवियर्स स्कूल में मैराथन दौड़ बलरामपुर से श्रावस्ती तक आयोजित की गई। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: भीमराव आंबडेकर की जयंती पर रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन

बलरामपुर: डॉ भीमराव अम्बेडकर की 127वीं जयंती पर सेंट जेवियर्स स्कूल में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जो बलरामपुर से श्रावस्ती तक आयोजित की गई। इस मौके पर  सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, गोंडा विधायक प्रतीक भूषण सिंह, एसएसबी कमांडेंट, डॉ तुलसीश दुबे, अपूर्व सिंह, राम सागर अकेला, ब्रजेंद्र तिवारी, अमरनाथ शुक्ला, विजय गुप्ता तथा सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल नितिन शर्मा, आशीष श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौड़ में गोण्डा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने भी पूरी दौड़ लगाई। 22 किलोमीटर के इस मैराथन दौड़ में में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें प्रथम स्थान बृजेंद्र यादव द्वितीय पर दीपक सिंह व तृतीय स्थान  दीपक श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। 

पुरुस्कार वितरण श्रावस्ती में सांसद श्रावस्ती, बलरामपुर दद्न मिश्रा, विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय, अजय सिंह पिंकू आदि ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंट जेवियर्स कालेज के स्टाफ के साथ एसएसबी के जवानों तथा पुलिस प्रशासन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 

Exit mobile version