Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहीद वीर विनय को दी श्रद्धांजलि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहीद वीर विनय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण किया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहीद वीर विनय को दी श्रद्धांजलि

बलरामपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शहीद वीर विनय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर लोगों ने वीर विनय चौराहे पर मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया और 2 मिनट का मौन धारण किया।। वीर विनय सुकमा-छत्तीसगढ़ में शहीद हो गये थे।  

 

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ तुलसीश दुबे ने कहा कि अब सरकार को नक्सलियों के समूह नाश के लिए पूरी ताकत लगा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को भी चाहिए की इस मुहीम में सेना और पुलिस का सहयोग करें। सरकार को भी इस बात का ध्यान देना चाहिए जवानो को नुकसान न हो और उन्हें नए टेक्नोलॉज़ी के हथियार भी उपलब्ध करवाये जायें। 

जिला संगठन मंत्री सुमित ने कहा कि नक्सलियों के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। इनका विनाश ही समाधान है। इस श्रद्धांजलि सभा में कई लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version