Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: 29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन, यातायात नियमों का पालन करने की अपील

जिले में 29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों से यातायात नियों का पालन करने की अपील की गयी। इस मौके पर निःशुल्क हेलमेट भी वितरित किये गये। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: 29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन, यातायात नियमों का पालन करने की अपील

बलरामपुर: जिले में 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस मनाया गया और इस मौके पर लोगों को यातायात नियमों के लिये जागरूक किया गया। हेलमेट एवं सीटबेल्ट दिवस के अवसर पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। परिवहन विभाग व बाइक डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा 200 निःशुल्क हेलमेट वितरित किये। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम, विशिष्ट अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला रहे।

गोष्ठी को कई वक्ताओं ने संबोधित किया तथा वाहन चालकों से अपील करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन से एक ओर जहां दुर्घटनाएं बढ़ती है वहीं दूसरी ओर कानून का उल्लंघन भी हो रहा है। 

आरटीओ प्रवर्तन देवीपाटन मंडल गोंडा राजेश कुमार श्रीवास्तव और एआरटीओ बलरामपुर फ़रीदुद्दीन ने कहा कि वाहन चालकों तथा हर रोड यूर्स के लिये यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी भी दी।

इस गोष्टि के दौरान यात्री कर अधिकारी प्रेमचंद, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, डीपी सिंह, अपूर्व सिंह, यातायात प्रभारी रविंद्र यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जीएसपाल बजाज, देवेंद्र होंडा, बाबा हीरो, रॉयल इनफील्ड, पाहवा टीवीएस, बलरामपुर होंडा एजेंसी तथा परिवहन विभाग द्वारा 25-25 हेलमेट वितरण किये गये। इस मौके पर के भारी संख्या में वाहन चालक व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version