Site icon Hindi Dynamite News

देखिये.. UP के लठ्ठमार SDM का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, साहब को भारी पड़ी उग्र गुस्ताखी, हुए निलंबित

मास्क न पहनने पर पुलिस के साथ मिलकर जनता पर लाठियां भांजना एसडीएम साब का काफी भारी पड़ा। सरेआम लोगों की पिटाई करने वाले एसडीएम साहब को निलंबित कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देखिये.. UP के लठ्ठमार SDM का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, साहब को भारी पड़ी उग्र गुस्ताखी, हुए निलंबित

लखनऊ: यूपी के लट्ठमार एसडीएम द्वारा पुलिस के साथ मिलकर जनता पर लाठियां बरसाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। कोरोना से बचाव का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम ने एसडीएम साब ने उस समय अपना आपा खो दिया, जब उन्होंने लोगों को बिना मास्क लगाये घूमते देखा। जनता को इस गुस्ताखी की जो सजा दी गयी वह एसडीएम को भारी पड़ी। शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव के साथ निलंबित कर दिया गया है।

 पुलिस के साथ मिलकर जनता पर लाठियां भांजने वाले एसडीएम साहब का नाम अशोक चौधरी है, जो बलिया के बेल्थरा रोड़ क्षेत्र में तैनात हैं। एसडीएम साहब कल गुरूवार को कोविड-19 की जांच के लिए निकले। जहां उनकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इसी बात से भड़के एसडीएम साहब ने लाठियां चलाना शुरू कर दिया। बगैर मास्क वालों के साथ-साथ मास्क लगाये लोगों को भी एसडीएम और पुलिस कर्मियों की खूब मार पड़ी।

एसडीएम द्वारा पिटाई करने की इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। तेजी ये वायरल हो रहे इस वीडियो का संज्ञान खुद मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा लिया गया और सीएम के निर्देश पर एसडीएम को वहां से निलम्बित कर दिया गया। 

लठ्ठमार एसडीएम के निलंबन का आदेश बलिया के जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया। निलंबन के बाद एसडीएम को राजस्व परिषद से सम्बद्ध कर दिया गया। उसके स्थान पर संत कुमार यादव को बेल्थरा का नया एसडीएम बनाया गया है। एसडीएम की पिटाई का यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। 
 

Exit mobile version