Site icon Hindi Dynamite News

Ballia: युवती की आपत्तिजनक तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, प्राथमिकी दर्ज

जिले के बांसडीह रोड थाना में 22 वर्षीया एक युवती की आपत्तिजनक तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में एक युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ballia: युवती की आपत्तिजनक तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, प्राथमिकी दर्ज

बलिया: जिले के बांसडीह रोड थाना में 22 वर्षीया एक युवती की आपत्तिजनक तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में एक युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बांसडीह रोड थाना के प्रभारी राज कपूर सिंह ने बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की तहरीर पर प्रेम यादव नामक युवक के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक का युवती से कथित प्रेम संबंध था और कुछ महीने पहले युवती ने युवक से संबंध तोड़ लिए थे।

सिंह ने बताया कि इससे नाराज युवक ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो कथित तौर पर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साझा कर दिए।

उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version