Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: नीरज शेखर ने निकाली जन आशीर्वाद यात्रा, समर्थकों ने इस तरह किया स्वागत

बलिया संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा नीरज शेखर को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद शनिवार को उनके जनआशीर्वाद यात्रा के अखार ढाले पहुंची। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: नीरज शेखर ने निकाली जन आशीर्वाद यात्रा, समर्थकों ने इस तरह किया स्वागत

बलिया: संसदीय सीट बलिया पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा नीरज शेखर को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद शनिवार को जनआशीर्वाद यात्रा के अखार ढाले पहुंची। 

नीरज शेखर के जनआशीर्वाद यात्रा के अखार ढाले पर पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे अखार गांव के समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नीरज शेखर के जनआशीर्वाद यात्रा के अखार ढाले पर पहुंचते ही सैकड़ो की संख्या में उपस्थित अखार गांव के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से पुष्प वर्षा की और चंद्रशेखर जिंदाबाद, नीरज शेखर जिंदाबाद के नारे लगाए।

इस मौके पर अखार के पूर्व प्रधान सुनील सिंह, नन्हे सिंह, कान्हजी सिंह, विशाल प्रताप सिंह, पप्पू सिंह, सनी सिंह, हिमांशु सिंह, दीपक सिंह, गोगा पाठक, अनिल सिंह, श्याम बिहारी सिंह, हरेराम सिंह, अनीश सिंह,अमित सिंह संतोष सिंह नीरज प्रताप सिंह, साहिल प्रताप सिंह,रूपेश सिंह, लालजी सिंह, नित्यानंद सिंह, सुमित सिंह, शैलेश सिंह, मोहन चौबे,कमला गिरी, ललन गिरी, मनोज गिरी, झबलू सिंह, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। 

नगवा ढाले पर डॉ बृकेश पाठक के नेतृत्व में नीरज शेखर का स्वागत किया गया। शिवपुर दियर नई बस्ती ब्यासी में समाजसेवी ध्रुप सिंह एवम प्रधान धर्मेंद्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ नीरज शेखर का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Exit mobile version