Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: केशव प्रसाद मौर्य के हेलीकॉप्टर में आई खराबी, नहीं भर सका उड़ान, जानिये पूरा अपडेट

बलिया में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में रैली करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के हेलीकॉप्टर में अचान खराबी आ गई और वे उड़ान नहीं भर सके। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: केशव प्रसाद मौर्य के हेलीकॉप्टर में आई खराबी, नहीं भर सका उड़ान, जानिये पूरा अपडेट

बलिया: जनपद के बैरिया क्षेत्र के तालिबपुर जूनियर हाईस्कूल के मैदान में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करने आये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हेलीकॉप्ट में अचानक आयी तकनीकी खराबी आ गई। उनका हेलीकॉप्ट उड़ान नहीं भर सका। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक करीब आधे घण्टे तक पायलट हेलीकॉप्टर को उड़ाने का प्रयास करता रहा। लेकिन हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। जिसके बाद डिप्टी बाइरोड कार से उपमुख्यमंत्री को तालिबपुर से बलिया के लिए रवाना होना पड़ा। 

इस बीच पुलिसकर्मियों ने हेलीकॉप्टर को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया। किसी को भी हेलीकॉप्टर के पास नहीं जाने दिया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक हेलीकॉप्टर तालिबपुर फील्ड पर खड़ा है।

Exit mobile version