Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: परिवहन मंत्री व डीआईओएस के फर्जी हस्ताक्षर कर बाप-बेटे किया बड़ा घोटाला, पुलिस भी रह गई हैरान

यूपी के बलिया में बाप-बेटे ने चौंकाने वाली धोखाधड़ी की है। मामले की सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: परिवहन मंत्री व डीआईओएस के फर्जी हस्ताक्षर कर बाप-बेटे किया बड़ा घोटाला, पुलिस भी रह गई हैरान

बलिया: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व अधिकारी का फर्जी लेटरपैड तैयार कर उस पर कूटरचित हस्ताक्षर बनाकर डीआईओएस कार्यालय में प्रेषित करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बाप बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर सतनी सराय निवासी महेश प्रताप तिवारी पुत्र एवं उनके पुत्र रवि तिवारी ने मंत्री एवं अधिकारी का कूटरचित पत्र तैयार कर तथा उस पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीरूपुर पर कब्जा करने की नीयत से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रेषित किया है। 

मामले की जानकारी होने पर वादी शत्रुधन पांडेय पुत्र लल्लू पांडेय ग्राम दोपही थाना हल्दी ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बाप बेटे ने फर्जी तरीके से परिवहन मंत्री का फर्जी लेटरपैड तैयार कर उस पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक का मार्किंग कर संबंधित वरिष्ठ सहायक कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया के पास अपने मोबाईल से ह्वाट्सएप पर भेजा हैं।

 जबकि इस तरह का कोई पत्र परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया को प्रेषित नहीं किया गया है। इससे यह पुष्ट होता है कि बाप—बेटे कूटरचित पत्र पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया का हस्ताक्षर भी जाली और फर्जी है। जिसमें मुकदमा दर्ज कर जांच नितांत आवश्यक है। 

तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने महेश प्रताप तिवारी व उनके पुत्र रवि तिवारी निवासी अशोक नगर सतनी सराय, थाना कोतवाली के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version