Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: तीन नए कानून लागू होने के साथ योगी सरकार की इस नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

यूपी के बलिया में भाकपा माले ने केंद्र सरकार व यूपी की योगी सरकार से अपनी खास मांगे रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: तीन नए कानून लागू होने के साथ योगी सरकार की इस नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बलिया: प्रदेश के जनपदों में गरीबों के मकानों को अवैध घोषित कर बुल्डोजर से ढाहने तथा नये भारतीय दंड सहिता के खिलाफ भाकपा माले के राज्यव्यापी के कार्यक्रम के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के केन्द्रीय कमेटी के सदस्य श्रीराम चौधरी एवं राज्य कमेटी के सदस्य ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस दौरान राष्ट्रपति और राज्यपाल को अलग–अलग तीन सुत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।  जिसमें केन्द्र सरकार से तीन नए आपराधिक कानूनों पर रोक लगाने तथा उसका उचित परीक्षण करने और फिर से संसद में पेश कर विपक्ष का भी विचार लेने की मांग की।

 प्रदेश में गरीबों के घरों पर बुल्डोजर चलाना बन्द करने और उनकी बेदखली रोकने तथा गरीबों की बस्तियों को नियमितिकरण करने तथा लखनऊ के अकबर नगर के विस्थापितों को पुनः क्षतिपूर्ति के साथ निःशुल्क मकान व नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गई। इस अवसर पर पार्टी नेता श्रीराम चौधरी ने कहा कि जो भी सरकार अदालत की आड़ में गरीबों के मकानों पर बुल्डोजर चला रही है। वहीं ग्रामसभा और बंजर भूमि जो दबंग किस्म के लोग कब्जा किये हुए हैं। उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं हो रही है।
 
पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि नए तीन अपराधिक कानून लागू होने से देश और प्रदेश में घोषित तौर पर पुलिस राज स्थापित होगा और निर्दोषों को दोषी ठहराया जायेगा।

 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लाल, बसंत सिंह, भागत बिन्द, वशिष्ठ राजभर, लक्ष्मण यादव, रामानन्द गोंड, लक्ष्मण पाण्डेय, शैलेश सिंह, नियाज अहमद, मो युसुम, रमेश बिन्द, राजेश गोंड, विनय खरवार, राजू राजभर, राधेश्याम चौहान, रामप्रवेश शर्मा, सुधीर पासवान, आशा देवी, सिंहासन पटेल, लल्लन गोंड, जितेन्द्र पासवान आदि लोग शामिल रहे।

Exit mobile version