Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: दो पक्षों के झगड़े में बीच-बचाव करने गई वृद्ध महिला की चाकू लगने से हुई मौत, पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

यूपी के बलिया में बीच-बचाव करना वृद्ध महिला को भारी पड़ गया। महिला की चाकू लगने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: दो पक्षों के झगड़े में बीच-बचाव करने गई वृद्ध महिला की चाकू लगने से हुई मौत, पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

बलिया: रसड़ा कस्बा के उत्तरपट्टी मोहल्ले में सोमवार की देर शाम एक पक्ष द्वारा एक युवक की पिटाई की जा रही थी। जिसे बचाने में एक महिला की चाकू लगने से मौत हो गई। महिला की हत्या के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उत्तरपट्टी मोहल्ला निवासी धनजी राजभर उर्फ गोलू (20) पुत्र हरिशंकर राजभर सोमवार की शाम करीब सात बजे पानी टंकी की ओर किसी काम से गया हुआ था, तभी किसी बात को लेकर एक पक्ष के आयुष राजभर व अन्य लोग पीटने लगे। यह देख मोहल्ले की रमावती देवी (60) पत्नी छोटक राजभर बीच बचाव करने गई। बीच बचाव के दौरान बदमाशों ने धनजी पर चाकू से हमला किया, लेकिन चाकू धनजी की बजाय रमावती देवी को लग गई। 

आनन-फानन में रमावती को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि घटना में गोलू राजभर (20) पुत्र हरिशंकर राजभर तथा दूसरे पक्ष के गोलू राजभर (22) व आयुष राजभर (19) पुत्रगण बहादुर राजभर भी घायल हो गए। इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों के तहरीर पर संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

इस बाबत रसड़ा सीओ मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि दो पक्षों में पुरानी रंजिश लेकर मारपीट हुई। जिसमें रमावती देवी नाम की महिला बीच बचाव करने पहुंची। जिसकी चोट लगने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों के तहरीर पर संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version