Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुरः पोलियो अभियान की शुरूआत के पहले दिया गया प्रशिक्षण

जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैसड़ी में गुरूवार को पल्स पोलियो अभियान का प्रशिक्षण सामुदायिक केन्द्र अधीक्षक डॉ. वीरेन्द्र आर्य द्वारा दिया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुरः पोलियो अभियान की शुरूआत के पहले दिया गया प्रशिक्षण

बलरामपुरः जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैसड़ी में पल्स पोलियो अभियान का प्रशिक्षण सामुदायिक केन्द्र अधीक्षक डॉ. वीरेन्द्र आर्य द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आँगनबाडी, सुपर वाइजर शामिल हुए।

इस दौरान डॉ. वीरेन्द्र ने कहा कि 28 जनवरी से शुरू होने वाले पोलियो अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान कार्य करने की शैली का प्रदर्शन किया गया। पोलियो के वैक्सीन वायल मानीटर चेक करने,  आगामी जेई टीकाकरण अभियान के लिए सर्वे करने का तरीका बताया गया। प्रशिक्षण दो चरणों मे दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. पल्लव भट्टाचार्य, मानीटर राजेश शुक्ल, नितिन शर्मा, एएनएम सुषमा राय, शशिकृत, स्वदेश गुप्ता, पूनम मौर्या, रागिनी श्रीवास्तव, आशा रीता वर्मा, जानकी,  राजकुमारी कन्यावती,  पर्यवेक्षक रामप्रकाश, राम आशीष सतीश सिंह सिद्धार्थ मौर्या रामधीरज समेत अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version