Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 52 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

जिला मुख्यालय के जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी फूलचन्द जायसवाल की देखरेख में 52 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

बलरामपुर: जिला मुख्यालय के जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी फूलचन्द जायसवाल की देखरेख में 52 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। 

 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पूरी विधि-विधान, मंत्रोच्चारण व फेरों के साथ 52 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें मुस्लिम समुदाय के 3 जोड़ों का निकाह कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नव विवाहितों को गिफ्ट बैग व तराई इनवार्मेंट संस्था के तरफ से सौन्दर्य प्रसाधन का उपहार भेंट किया गया। 

 

वहीं जिला प्रशासन की ओर से सभी जोड़ों को उपहार भेंटकर आशीर्वाद देकर विदा किया गया। सभी नवविवाहित जोड़ों के चेहरों पर खुशी दिखायी दी। जिला प्रसासन की ओर से सभी नवविवाहित जोड़ों के परिजनों के लिए खाने पीने की समुचित व्यवस्था भी की गयी थी। सीडीओ ने सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया और साथ ही उनके सुखमय जीवन की कामना की।

मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत नवविवाहित वधु के खाते में 20 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गयी व 15 हजार रुपये के उपहार प्रदान किये गये। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कई अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version