Site icon Hindi Dynamite News

बजाज आलियांज का बीते वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 390 करोड़ रुपये पर

बजाज आलियांज लाइफ का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 20 प्रतिशत बढ़कर 390 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से नये कारोबार के प्रीमियम में वृद्धि से लाभ बढ़ा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बजाज आलियांज का बीते वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 390 करोड़ रुपये पर

मुंबई: बजाज आलियांज लाइफ का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 20 प्रतिशत बढ़कर 390 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से नये कारोबार के प्रीमियम में वृद्धि से लाभ बढ़ा है।

कंपनी की कुल प्रीमियम संग्रह वित्त वर्ष 2022-23 में 21 प्रतिशत बढ़कर 19,462 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का इससे पिछले वित्त वर्ष में सकल प्रीमियम 16,127 करोड़ रुपये था।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी तरुण चुग ने बुधवार को पीटीआई-भाषा से कहा, “वित्त वर्ष 2022-23 में हमारा शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 390 करोड़ रुपये रहा।”

उन्होंने कहा कि लाभ में वृद्धि मुख्य रूप से नये कारोबार प्रीमियम में 53 प्रतिशत की भारी उछाल के कारण हुई है। कंपनी का नये कारोबार से प्रीमियम बीते वित्त वर्ष 950 करोड़ रुपये रहा जो 2021-22 में 621 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 29 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5.38 लाख नए ग्राहक जोड़े, जबकि इससे पिछले वर्ष में 3.86 लाख नए ग्राहक जुड़े थे।

 

Exit mobile version