Double Murder in UP: बहराइच में डबल मर्डर से सनसनी, भतीजे ने पिता संग कर डाली चाचा-चाची की हत्या

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में डबल मर्डर से सनसनी मची हुई है। यहां भतीजे ने अपने पिता संग मिलकर चाचा-चाची की हत्या कर डाली। इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 April 2022, 3:42 PM IST

बहराइच: यूपी के बहराइच जनपद में दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां टुल्लू मोटर से पानी चलाने की बात को लेकर हुआ मामूली विवाद इस कदर बढ़ा कि भतीजे ने आक्रोश में आकर पिता के संग मिलकर अपने चाचा और चाची को धारदार से काट दिया।  दोनों की मौत हो गयी। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है।

दोहरे हत्याकांड का यह मामला पयागपुर इलाके के चंदवापुर का है। शनिवार देर रात इंदर पुत्र रामलाल, उनके पुत्र सुनील, छोटू व रंजीत टुल्लू मोटर से पानी चलाने की बात को लेकर गांव निवासी संदीप पुत्र बच्छराज की पत्नी को गाली दे रहे थे। 45 वर्षीय श्याम मनोहर ने घर के बाहर आकर महिला को गाली देने का विरोध किया। इससे आग बबूला हुए भतीजों ने पिता संग मिलकर चाचा पर फावड़े व लाठी डंडों से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर पास में मौजूद पत्नी श्याम मनोहर को बचाने पहुंची तो उस पर भी धारदार हथियार से वार किया।

हमले में श्याम मनोहर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी श्यामादेवी ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक श्याम मनोहर और श्यामादेवी आरोपी युवक के चाचा-चाची लगते हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी, एएसपी और सीओ ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। मामले में हत्यारोपित बड़े भाई समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोहरे हत्याकांड से परिवारजन में कोहराम मच गया।

Published : 
  • 17 April 2022, 3:42 PM IST

No related posts found.