Site icon Hindi Dynamite News

गाय के खाल के तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहराइच में खुलेआम तस्करी के लिए ले जाई जा रही गाय की खाल को पुलिस ने बरामद कर तस्करों को हिरासत में ले लिया है। हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं की सूझ-बूझ से हाथ आए तस्कर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गाय के खाल के तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहराइच: नानपारा के पुरानी बाजार शिव मंदिर के पास उस समय हलचल मच गई जब कुछ लोगों को गाय की खाल के साथ देखा गया। हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज गाय की खाल की तस्करी करने वाले तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा। इस बात से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया कि अगर इस तरह की घटना को जल्द रोका नहीं गया तो धरना प्रदर्शन और सड़क जाम की जाएगी।

गाय की खाल मिलने के बाद इकट्ठा हुए लोग

गाय की खाल की तस्करी के विरोध में सड़कों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस घटना के बाद कोतवाल नानपारा के आलोक राव व चौकी इंचार्ज सुधीर शुक्ल व विजय बहादुर सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तस्करों को हिरासत में लिया और उनके पास बरामद खाल को जब्त कर लिया। बड़ी मुश्किल से वहां मौजूद भीड़ को समझा-बुझा कर शांत कराया गया।

Exit mobile version