बहराइच: भगवान का दूसरा रुप होता है डॉक्टर लेकिन उसी पर लगा है हत्या का आरोप

एक गौशाला में ही गौरक्षा के नाम पर पशु क्रूरता का मामला सामनें आया है। एडीशनल सीएमओ जेएन मिश्रा के फार्म हाउस पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की और दफनाई गईं 60 गायों के अवशेष बरामद किए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 April 2017, 5:54 PM IST

बहराइच: थाना फखरपुर इलाके के बुबकापुर गांव में स्थित बहराइच के एसीएमओ डॉ. जेएन मिश्रा के फार्म हॉउस में 60 गायों की लाशे बरामद हुई हैं। जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने गोपनीय सूचना के आधार पर जब बहराइच के पूर्व एसीएमओ डॉ. जेएन मिश्रा के फार्म हॉउस पर छापा डलवाया तो छापामार टीम को न सिर्फ मौके पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित जानवरों की खेप का भण्डार मिला बल्कि फार्म हॉउस में बड़े पैमाने पर गोवंशों की कब्रें भी बरामद हुईं। यही नहीं एसीएमओ के फार्म हॉउस में चोरी से बन रही तमाम तरह की दवा, कैप्सूल, बिस्कुट की खेप के साथ ही तमाम तरह के आयुर्वेदिक पाउडर का भी जखीरा बरामद हुआ है। प्रशासन ने फिलहाल फार्म हाउस को सील कर दिया है और फार्म हाउस के बाहर पुलिस बल की तैनात कर दी है।

एएसपी दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि छापेमारी के दौरान फॉर्म हाउस पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। फखरपुर थाना क्षेत्र के बुबकापुर गांव निवासी स्वामी महाराज की तहरीर पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत डॉ. जेएन मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवंत सिंह ने आशंका जताई कि एसीएमओ मृत गायों के अवशेषों से अवैध रूप से आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण में लिप्त थे। बरामद दवाओं के सैंपल विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ और मथुरा भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 1 April 2017, 5:54 PM IST

No related posts found.