Site icon Hindi Dynamite News

Baghpat: ओला कार लूटकर भाग रहे दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से घायल,जानिये पूरा मामला

बागपत जिले की बिनौली पुलिस ने ओला कार लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Baghpat: ओला कार लूटकर भाग रहे दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से घायल,जानिये पूरा मामला

बागपत: बागपत जिले की बिनौली पुलिस ने ओला कार लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सोमवार को हुई इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) युवराज सिंह ने बताया कि सोमवार को अलीगढ़ निवासी विनीत ने बिनौली पुलिस थाने में शिकायत की कि उसे तमंचा दिखाकर दो बदमाश उसकी कार लूट कर ले गए। इस सूचना पर थाना बिनौली पुलिस, सर्विलांस सेल एवं एसओजी बागपत के संयुक्त दल ने एक मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया तथा कार बरामद की।

सीओ ने बताया कि ‌सिरसली मार्ग पर हुई हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर गोलीबारी कर रहे बदमाशों में से रोबिन उर्फ सीटू जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गये दूसरे बदमाश ने अपना नाम मनोज उर्फ मोनू बताया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई एक गाड़ी (स्विफ्ट डिजायर), एक मोबाइल फोन, दो तमंचे, दो कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों बदमाश थाना बिनौली क्षेत्र के जिवाना गांव के रहने वाले हैं।

Exit mobile version